मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना को हराकर घर लौटी 100 वर्षीय महिला, किया गया स्वागत

इंदौर में 100 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस को हराकर घर लौट आई है, जिसे संक्रमित होने पर 10 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद ठीक होने पर गुरुवार की रात अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

95-year-old Chandabai won the battle against Corona
95 साल की चंदाबाई ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : May 22, 2020, 10:39 AM IST

Updated : May 22, 2020, 9:09 PM IST

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पाट बने इंदौर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हालाकि, इस बीच कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं, इंदौर में 100 साल की बुजुर्ग महिला इस खतरनाक बीमारी को मात देकर घर लौट आई है, जब वृद्ध महिला कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौटी तो सभी ने उसका ताली बजाकर स्वागत किया.

100 साल की चंदाबाई ने जीती कोरोना से जंग

बुजुर्ग चंदाबाई परमार शहर के नेहरू नगर में रहती हैं, 6 मई को चंदाबाई की परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें परिवार के 6 लोग पॉजिटिव निकले थे. बाद में चंदाबाई भी संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद उन्हें 10 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

चंदाबाई इंदौर शहर की बुजुर्ग महिला हैं, जोकि कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. जब गुरुवार की रात अस्पताल से डिस्जार्च होकर चंदाबाई अपने घर पहुंची तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.

इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इस बीच कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं. गुरुवार को 16 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं, जिले भर में अभी तक 1174 मरीज कोरोना को मत दे चुके हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details