इंदौर। पुलिस लगातार भू-माफिया और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एफडी का समय पूरा हो जाने के बाद भी जब फरियादी को रुपए नहीं मिले तो उसने पूरे मामले की शिकायत तुकोगंज थाने में दर्ज करवाई. तुकोगंज पुलिस ने पूरे मामले में जांच करते हुए संबंधित आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
- 15 प्रतिशत ब्याज पर दिए थे पैसे
तुकोगंज पुलिस के अनुसार भाईचंद हीराचंद रॉय सोनी सहकारी पतसंस्था मर्यादित से जुड़े कुछ लोगों ने नाथूराम शर्मा से करीब 95 हजार यह कहते हुए इन्वेस्ट करवा लिए कि 15% ब्याज मिलेगा. यह रुपए एफडी का कर जमा कराए गए. लेकिन समय पूरा होने पर भी संस्था की ओर से रुपए नहीं लौटाए गए. पुलिस ने मामले में संस्था के अकाउंट ऑफिसर प्रतीक्षा नवल, संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद राय सोनी, अध्यक्ष कांतिलाल चौरसिया, उपाध्यक्ष मोतीलाल सहित सूरज मल जैन, दादा रामचंद्र पाटील, भगवंत संपत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.