इंदौर। दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर हुई जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं दूसरा हादसा सीहोर से 4 किलोमीटर दूर ऑडी चौपाटी से पहले एक दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसों का रविवार, 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत - एमपी न्यू
प्रदेश में रविवार हादसों का रविवार रहा, इंदौर और सीहोर-आष्टा के पास दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ,वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना स्थल की तस्वीरें
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर एक पुल से टकरा गई इस कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 मौत हो गई है और अन्य एक घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये सभी भोपाल के कटारा हिल्स के रहने वाले हैं. मृतकों में 2 पुरुष, 2 बच्चे,1 महिला शामिल है. सीहोर आष्टा के करीब हुई दूसरी घटना में भी 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं और एक की हालत गंभीर है.