मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना विस्फोट, इंदौर में 89 तो उज्जैन में मिले 12 नए संक्रमित

इंदौर में आज 89 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि उज्जैन में 12 तो नीमच में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

corona
corona

By

Published : Aug 4, 2020, 11:36 AM IST

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमित 89 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 7735 हो गई है. कोरोना संक्रमण से जिले में तीन मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 320 हो गया है. इंदौर में अब तक 5662 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं 2,073‬ एक्टिव मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

इंदौर जिला कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या में प्रदेश में पहले नंबर पर है, लेकिन एक्टिव मरीज के मामले में जिले की स्थिति सुधर रही है. भोपाल की तुलना में इंदौर में अब कम मरीज मिल रहे हैं. भोपाल में इंदौर की तुलना में एक्टिव मरीजों की संख्या ज्यादा है.

उज्जैन में भी मिले 12 नए मामले

उज्जैन में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1216 हो गई है. हाल ही में आई रिपोर्ट में 12 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 11 उज्जैन और एक महिदपुर तहसील का रहने वाला है. वहीं 993 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में 163 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि कोरोना की चपेट में आने की वजह से 74 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज फिर मिले 108 नए संक्रमित

नीमच से मिले 6 नए मरीज

नीमच जिले में आज 6 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इनमें से पांच व्यक्ति नीमच शहर के रहने वाले हैं, जबकि एक जावद का रहने वाला है. नीमच जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 776 हो गई है, जबकि 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 171 हो गई है, जिनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details