इंदौर। इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज फिर कोरोना ने शहर में अपना कहर बरपाया है. जिले में 84 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसी के साथ इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 7216 हो गई है. जबकि 4992 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इंदौर में स्वस्थ होने पर छुट्टी दिए जाने के बाद अस्पताल में रोगियों की संख्या 1914 बची है. अब तक कुल एक लाख चौंतीस हजार छह सौ चवालीस जांच रिपोर्ट आई हैं. जिनमें कल जांचे गए 889 सैंपल भी शामिल हैं. इंदौर में कल जांच किए गए सैंपलों में 776 नेगेटिव और 84 संक्रमित रिपोर्ट मिली हैं. बुधवार को दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है. कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा अब 310 हो गया है.