इंदौर।स्वाइन फ्लू, कोरोना के बाद अब इंदौर में पक्षियों पर बर्ड फ्लू( BIRD FLU) का कहर बरपा है. जिसके चलते बीते 4 दिनों में 83 कौओं की मौत हो चुकी है. लिहाजा पशुपालन विभाग ने संक्रमित क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे में अलर्ट जारी किया है. वहीं मृत पाए गए कौओं को सेनिटाइजेशन के बाद सुरक्षित तरीके से जमीन में दफनाया जा रहा है.
राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में फैले बर्ड फ्लू संक्रमण के बाद इंदौर में बर्ड फ्लू से लगातार कौओं की मौत हो रही है. यहां के डेली कॉलेज के आसपास 4 दिन में 83 कौओं की मौत हो चुकी है. वहीं आज फिर यहां 13 कौए मृत पाए गए हैं, जिन्हें पशुपालन विभाग की टीम ने जमीन में दफनाया है. इसके अलावा डेली कॉलेज समेत आसपास के संक्रमित क्षेत्रों में लगातार छिड़काव किया जा रहा है. पशुपालन विभाग ने इस क्षेत्र के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में बर्ड फ्लू को लेकर एलाइट घोषित करते हुए एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
एवियन इनफ्लुएंजा का है संक्रमण
राष्ट्रीय पशु रोग संस्थान संस्थान भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के डेली कॉलेज के आसपास मृत पाए गए जिन चार कौओं के सैंपल संस्थान में परीक्षण के लिए आए थे. उन चार में से दो कौओं की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 2 को एच5एन8(H5N8) एवियन इन्फ्लूएंजा पाया गया. जबकि दो को सामान्य एवियन इनफ्लुएंजा वायरस पाया गया है.
यह है संक्रमण के लक्षण