किसान के 80 हजार रुपये लेकर बदमाश हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी - loot
इंदौर शहर में एक किसान के साथ कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक किसान के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद मदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांवेर रोड स्थित सिमरोल में रहने वाला एक किसान ट्रैक्टर की ट्रॉली बनवाने के लिए 80 हजार रुपये लेकर गया था. इसके बाद वह वापस एमआर रोड से सिमरोल अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान उसकी गाड़ी पंचर हो गई. मौके पर तीन बदमाश बाइक से उतरकर उसे धमकाने लगे. साथ ही उसके पास रखे तकरीबन 80 हजार रुपये सहित मोबाइल लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही फरियादी ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी.