इंदौर। देश में स्वच्छता में नंबर एक तमगा हासिल करने वाले इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर दिन आसमान छू रही है. इंदौर में बुधवार को 8 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद इंदौर का आंकड़ा हजार के करीब पहुंच गया है.
'मिनी मुंबई' में आज मिले 8 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 923 - कोविड 19
इंदौर में बुधवार को 8 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद इंदौर का आंकड़ा हजार के करीब पहुंच गया है.
डिजाइन फोटो
इंदौर में 8 नए मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद आंकड़ा 923 पहुंच गया है, वहीं 52 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 72 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. जिसमें आज एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में 799 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जिला कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में देश में तीसरे नंबर पर है.
मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश में 1560 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 80 मरीजों की मौत हो गई है, 148 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.