मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL मैचों पर सट्टा लगाने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त, दुबई कनेक्शन आया सामने - 8 accused arrested for betting on IPL

इंदौर पुलिस ने सट्टा रैकेट का खुलासा किया है. आठ आरोपियों के पास से एक करोड़ से ज्यादा की नगद राशि जब्त की है. ये सभी आईपीएल के मैचों पर दांव लगाते थे. जिसका दुबई कनेक्शन भी सामने आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

Indore ipl
इंदौर आईपीएल

By

Published : Oct 14, 2020, 5:47 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने सट्टा रैकेट का किया खुलासा करते हुए एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) के मैचों पर दांव लगाते थे. इस पूरे मामले का दुबई कनेक्शन सामने आ रहा है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

इंदौर पुलिस ने सट्टा रैकेट का खुलासा किया

ये भी पढ़ें:इंदौर क्राइम ब्रांच ने सट्टा रैकेट का किया खुलासा, IPL मैचों पर लगाते थे दांव

महू पुलिस ने पिछले दिनों इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया था, उस दौरान पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कई राज उगले, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 8 नए आरोपियों को दबोचा और उनके पास से एक करोड़ की राशि जब्त की है और उनसे पूछताछ में जुटी है.

एक करोड़ से ज्यादा की नगदी जब्त

ये भी पढ़ें:इंदौरः IPL मैच पर सट्टा लगाते 6 बुकी गिरफ्तार

सभी आरोपी ऑनलाइन सट्टा लगाते थे, जिसका दुबई कनेक्शन भी सामने आ रहा है. इंदौर डीआई ने ईटीवी भारत को बताया कि अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों ने इस दौरान पुलिस को कई तरह की जानकारी भी दी.

पुलिस का यह भी कहना है कि इस पूरे मामले में 13 बैंक खातों की जांच पड़ताल की जा रही है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details