मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना के 79 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित 2378 - corona red zone

इंदौर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को इंदौर में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 2378 पहुंच चुका है, जबकि 99 मरीजों की मौत हो गई है.

कोविड 19
covid 19

By

Published : May 16, 2020, 10:44 AM IST

इंदौर। जिले में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार की देर शाम इंदौर में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 2378 पहुंच चुका है, जबकि 99 मरीजों की मौत हो गई है.

देर रात इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 976 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 99 लोगों की अब तक मौत हुई है.

डॉ. जड़िया ने बताया कि शुक्रवार को ही 2 पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, इस तरह जिले में अब तक 1100 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 1179 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. डॉ. जड़िया ने बताया कि अब तक जिले में 2061 लोगों को विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details