मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मिले 75 नए कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में तीन की मौत - covid 19 update

इंदौर में कोरोना संक्रमित 75 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 3008 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में इंदौर में ही तीन मरीज जिंदगी की जंग हार गए.

Maharaja Yashwant Rao Hospital
महाराजा यशवन्त राव अस्पताल

By

Published : May 24, 2020, 9:25 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:02 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या अगर कहीं है तो वो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर है. शनिवार को सामने आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित 75 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या 3008के पार पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत भी हुई है.

शनिवार को टेस्ट किए गए कुल 713 सैंपल में से 75 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, पिछले 24 घंटे में तीन और मौत की पुष्टि भी हुई है. जिसके बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत की संख्या 114 हो गई है. हालांकि, इंदौर में 1412 मरीज अभी तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 1482 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ऐसे हैं, जिनका इलाज जारी है.

इंदौर में अभी तक कुल 29064 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की जा चुकी है, इंदौर में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सैंपल की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, फिलहाल जिले में घोषित कंटेन्मेंट इलाकों में भी वृद्धि की गई है. मध्यप्रदेश में अब तक 6446 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 284 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 3089 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details