इंदौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इंदौर के रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस पदाधिकारियों ने यहां पर माल्यार्पण करके गांधी जी को याद किया.
गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस नेता, कांग्रेस ने गोडसे को बताया RSS का सदस्य - member of RSS
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इंदौर के रीगल चौराहे में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने नाथूराम गोडसे को आरएसएस का सदस्य बताया, साथ ही कहा कि अगर गांधी जी आज जिंदा होते, तो उनके आदर्शों से देश खूब प्रगति कर रहा होता.
कांग्रेस द्वारा आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. गांधीजी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे.
Last Updated : Jan 30, 2020, 11:40 AM IST