मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

70 साल के बुजुर्ग ने लगाई मुख्यमंत्री और DIG से गुहार, भू-माफिया से परेशान होकर वायरल किया वीडियो - एरोड्रम थाना

इंदौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अवैध भू-माफिया से परेशान होकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. इस वीडियो में बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री और DIG से करवाई करने की गुहार लगाई है.

viral video of 70 year old man
पीड़ित बुजुर्ग ने किया वायरल वीडियो

By

Published : Jan 4, 2020, 8:48 PM IST

इंदौर। जिस तरह से इंदौर पुलिस भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. उसे देखते हुए एक बुजुर्ग ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गुहार मुख्यमंत्री कमलनाथ और DIG रूचि वर्धन मिश्र को लगाई है. बुजुर्ग की गुहार है कि उसने तकरीबन 13 से ज्यादा विभागों में 27 से ज्यादा शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. उनके प्लॉट पर क्षेत्रीय अवैध भू-माफिया रमेश दुबे ने कब्जा कर लिया है. लेकिन उसके रसूख के आगे कोई भी अधिकारी बुजुर्ग की शिकायत का निराकरण नहीं कर रहा है. वहीं बुजुर्ग ने सोशल मीडिया में वीडियो के माध्यम से गुहार लगाई है.

भू-माफिया से परेशान हो सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल

मल्हारगंज थाना इलाके में रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री कमलनाथ और डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र से गुहार लगाई है. बुजुर्ग का प्लॉट जो कि एरोड्रम थाना के कालानी नगर चौराहे पर स्थित है. उस प्लॉट पर क्षेत्रीय अवैध भू-माफिया रमेश दुबे ने काफी सालों से कब्जा किया हुआ है. और उस प्लॉट को लेकर जहां पहले बुजुर्ग की मां कई दफ्तरों में शिकायत कर चुकी है और काफी बुजुर्ग होने के बाद उनकी मौत गई. जिसके बाद से खुद बुजुर्ग प्लॉट पाने के लिए हर दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें : भूमाफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, साजिद चंदनवाला के ठिकाने जमींदोज


बुजुर्ग ने प्लॉट के लिए काफी सालों में 27 से ज्यादा शिकायत 13 से ज्यादा विभागों में की हैं. लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक जिस अवैध भू-माफिया ने बुजुर्ग के प्लॉट पर कब्जा किया है. उस पर शहर के कई थानों में कई अपराध दर्ज हैं. लेकिन जिस तरह से शहरभर में अवैध भू-माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है, उस तरह से रमेश दुबे पर नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि अवैध भू-माफिया रमेश दुबे पर शहर के कई वरिष्ठ नेताओं से संबंध हैं. जिस कारण अब तक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है. वहीं पूरे ही मामले पर पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग के बयान ले लिए गए हैं. अब मामला कोर्ट में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details