इंदौर। कोरोना वायरस से बचने के उपायों और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करने वाले इंदौर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इंदौर अब देश का तीसरा सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पाट बन चुका है, अकेले इंदौर में अब मरीजों का आंकड़ा करीब 700 तक पहुंच गया है. जिसमें आज 110 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 696 तक पहुंच गई है. जबकि 39 पीड़ितों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है, जबकि 37 को रिकवर किया जा चुका है.
इंदौर से दिल्ली भेजे गए 1152 सैंपल के बाद गुरूवार को आई दूसरी रिपोर्ट में 110 नए मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 696 हो गई है, इंदौर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के मुताबिक बीती रात तक 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इस तरह बीती रात इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 586 थी.