मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई के बाद रेड जोन में 'मिनी मुंबई', 121 नए मरीजों के साथ 696 पहुंचा आंकड़ा - कोविड 19 ट्रेकर

इंदौर में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिसके चलते इंदौर रेड जोन में शामिल हो गया है. अब इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 पहुंच गई है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 16, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:50 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस से बचने के उपायों और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करने वाले इंदौर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इंदौर अब देश का तीसरा सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पाट बन चुका है, अकेले इंदौर में अब मरीजों का आंकड़ा करीब 700 तक पहुंच गया है. जिसमें आज 110 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 696 तक पहुंच गई है. जबकि 39 पीड़ितों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है, जबकि 37 को रिकवर किया जा चुका है.

रेड जोन में शामिल हुआ इंदौर

इंदौर से दिल्ली भेजे गए 1152 सैंपल के बाद गुरूवार को आई दूसरी रिपोर्ट में 110 नए मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 696 हो गई है, इंदौर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के मुताबिक बीती रात तक 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इस तरह बीती रात इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 586 थी.

696 पहुंचा इंदौर का आंकड़ा

गुरूवार सुबह दिल्ली से मिली मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 110 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, डॉक्टर जड़िया ने बताया कि पहले 13 मरीज गंभीर हालत में थे, लेकिन अब सिर्फ तीन मरीज ही गंभीर हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 39 हो गई है. वहीं 37 मरीज रिकवर होकर घर लौट गए हैं.

डॉक्टर ने बताया कि इस स्थिति में जिले में पाए जा रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए संक्रमित क्षेत्रों में 550 सर्वे दल 50000 घरों का सर्वे कर करीब 15000 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है. बताया जा रहा है कि जिन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो रही है, ये वहीं लोग हैं, जो पूर्व में मरीजों के संपर्क में आए थे.

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details