मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अबू धाबी से 64 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा एयर इंडिया का विमान

वंदे भारत मिशन के तहत रविवार को अबू धाबी से एयर इंडिया का विमान 64 भारतीयों को लेकर 9 अगस्त को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर उतरा. सभी यात्रियों का जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Aug 10, 2020, 8:39 AM IST

इंदौर। वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अबू धाबी से एयर इंडिया का विमान 64 भारतीयों को लेकर 9 अगस्त को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पहले से मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की.

देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों के आने के बाद जांच कर उनके घर जाने के लिए पास जारी किया. सभी यात्रियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

फाइल फोटो

कोरोना वायरस के बीच केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है, जो 8 अगस्त से लागू हो गई है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों का क्वारंटाइन जरूरी होगा. इसके अलावा 7 दिन पेड इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन और 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा. यात्रियों को भारत आने से कम से कम 72 घंटे पहले एक घोषणा पत्र देना होगा. जिसमें उनकी पूरी जानकारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details