इंदौर। वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अबू धाबी से एयर इंडिया का विमान 64 भारतीयों को लेकर 9 अगस्त को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पहले से मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की.
अबू धाबी से 64 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा एयर इंडिया का विमान - इंदौर न्यूज
वंदे भारत मिशन के तहत रविवार को अबू धाबी से एयर इंडिया का विमान 64 भारतीयों को लेकर 9 अगस्त को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर उतरा. सभी यात्रियों का जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की.
देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों के आने के बाद जांच कर उनके घर जाने के लिए पास जारी किया. सभी यात्रियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना वायरस के बीच केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है, जो 8 अगस्त से लागू हो गई है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों का क्वारंटाइन जरूरी होगा. इसके अलावा 7 दिन पेड इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन और 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा. यात्रियों को भारत आने से कम से कम 72 घंटे पहले एक घोषणा पत्र देना होगा. जिसमें उनकी पूरी जानकारी होगी.