इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय दलों की कोशिशों के बावजूद मरीजों का आंकड़ा 923 तक पहुंच गया है. हालांकि क्वॉरेंटाइन किए गए करीब 50 से 60 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन्हें आज डिस्चार्ज किया सकता है, लेकिन अभी भी 300 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग है.
इंदौर में आज क्वांरेंटाइन किए गए 60 संदिग्ध होंगे डिस्चार्ज, 300 की रिपोर्ट पेंडिंग - Quarantine
इंदौर में आज क्वॉरेंटाइन किए गए करीब 50 से 60 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन्हें आज डिस्चार्ज किया सकता है, लेकिन अभी भी 300 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग है.
इंदौर में मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में यहां 8 मरीज फिर कोरोना संक्रमित पाए गए तो इनको मिलाकर इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 923 हो चुकी है. इधर इन हालातों के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय दल ने भी इंदौर में कोरोना मरीजों के उपचार और सुविधाओं की व्यवस्था का आंकलन किया गया. इसके बाद मिले निर्देशों के चलते अब येलो लेवल हॉस्पिटल में बिस्तर बढ़ाए जाने की तैयारी है.
वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के अलावा निजी क्षेत्र की सोडाणी लैब को भी कोरोना के मरीजों की जांच की अनुमति मिल गई है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रतिदिन इंदौर में 500 टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जा सकेगी.