इंदौर।लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौर में इंदौर की जिला जेल में कोरोना का विस्फोट हुआ है. इंदौर की जिला जेल में 3 दिनों में 60 के लगभग कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जेल प्रबंधक के होश उड़ गए हैं. संक्रमित कैदियों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, साथ ही कई कैदियों और जेल अधिकारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.
इंदौर की जिला जेल अप्रैल से लेकर जून तक ग्रीन जोन में थी, लेकिन अचानक से 2 दिन में ही जिला जेल से कोरोना संक्रमितों की खेप निकलना शुरू हो गई, जिसका ग्राफ धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो खुद जेल अधीक्षक, उनकी पत्नी, कई कैदी और जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं.
यहां भी है कोरोना संक्रमित कैदी
- बरेली उपजेल में 64 कैदियों, 3 जेल प्रहरियों सहित 67 लोग कोरोना संक्रमित
- ग्वालियर सेंट्रल जेल में 30 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि, कुल 43 पॉजिटिव मामले
- उज्जैन सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट के बाद 8 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि
- अलीराजपुर में 89 कैदियों समेत 7 जेल कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि
- सिंगरौली जेल में 21 से अधिक कैदियों में संक्रमण की पुष्टि
- इसके अलावा शहड़ोल में 14 महिला कैदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई