मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gang Rape Indore : इंदौर में सुनसान इलाके में दोस्त से मिलने पहुंची युवती से 6 युवकों ने किया गैंग रेप - पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

इंदौर में युवती के साथ छह लोगों ने गैंग रेप किया. युवती की एक युवक से दोस्ती थी. युवक ने उसे सुनसान इलाके में मिलने बुलाया. वहां पहुंचने पर युवक ने उसके साथ रेप किया. इसी दौरान युवक के पांच और दोस्त वहां पहुंच गए. उन्होंने भी युवती से रेप किया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपियों की तलाश जारी है. (6 youth gang raped a girl in Indore) (Four accused arrest in gangrape) (Girl meet her friend in deserted area)

6 youth gang raped a girl in Indore
युवती से 6 युवकों ने किया गैंग रेप

By

Published : Jul 16, 2022, 2:13 PM IST

इंदौर।शहर में गैंग रेप का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी परिचित युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो दो की तलाश जारी है.

सुनसान इलाके में बुलाया :गैंग रेप का मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 साल की युवती की दोस्ती क्षेत्र में ही रहने वाले एक अली नामक व्यक्ति से थी. अली और युवती कि दोस्ती काफी अच्छी थी. इसी का फायदा उठाकर अली ने युवती को क्षेत्र में सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया. दोस्ती होने के कारण युवती कब्रिस्तान में मुलाकात करने के लिए चली गई. इस दौरान अली ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. जब इस बात की जानकारी अली के दोस्तों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और युवती को डरा धमका कर बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया.

Indore Love Jihad: मुस्लिम युवक ने होटल में किया हिंदू युवती के साथ रेप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

चार आरोपी गिरफ्तार :इस दौरान बाद युवती को काफी डराया धमकाया भी गया. युवती ने पूरे मामले की शिकायत चंदननगर थाने पर की. चंदननगर पुलिस ने इस मामले में युवती के दोस्त अली सहित छह आरोपियों के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नीमा का कहना है " पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही फरार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (6 youth gang raped a girl in Indore) (Four accused arrest in gangrape) (Girl meet her friend in deserted area)

ABOUT THE AUTHOR

...view details