इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भेड़ियों की जान पर संकट है. वर्तमान में 8 भेड़िए मौजूद हैं . यहां मौजूद भेड़ियों के बाडे़ में बीते 3 दिनों से लगातार मौतों का मामला सामने आ रहा है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार 3 दिन में 6 भेड़ियों की मौत हुई हैं. वहीं दो भेड़ियों की हालत गंभीर है. इनका उपचार प्राणी संग्रहालय के अस्पताल में किया जा रहा है. भेड़ियों की मौत का कारण मुख्य तौर पर रेबीज को माना जा रहा है.
12 में से चार भेड़िया एक्सचेंज में दिए : प्राणी संग्रहालय के प्रभारी के अनुसार इंदौर प्राणी संग्रहालय में पूर्व में भेड़ियों की संख्या 12 थी. इनमें से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चार भेड़िए पूर्व में अन्य जू को दिए जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में यहां 8 भेड़िया मौजूद थे. इनमें से 6 की मौत हो गई है. 2 का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन भेड़ियों ने एक-दूसरे को काटा और लार के जरिये रेबीज फैल गया. इसके बाद एक-एक कर भेड़ियों की मौत हो गई.