इंदौर : सीधी बस हादसे का दुख अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चंदा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में जा टकराई. दर्दनाक हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई, पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला.
6 शवों को कार से निकाला गया बाहर
दरअसल मामला देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा का है, स्विफ्ट कार देवास से इंदौर की ओर आ रही थी. पेट्रोल पंप के बाहर खड़े टैंकर में पीछे से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार सभी 6 छात्रों की मौत हो गई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी 6 छात्रों के शवों को कार से बाहर निकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी कार सवार युवक बायपास पर ढाबे से खाना खाकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए, मृतकों में एक सोनू जाट रूस में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है, वहीं अन्य युवक भी छात्र हैं.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
वहीं घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. साफ देखा जा रहा है किस तरह से तेज रफ्तार कार आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही है. लेकिन आगे चल रही गाड़ी के चालक ने पीछे चल रही छात्रों की गाड़ी को ओवरटेक करने की जगह नहीं दी और तेज रफ्तार कार वहीं पर रोड पर खड़े ट्रक में घुसती हुई नजर आ रही है. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.