इंदौर। शहर के तेजाजी थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां दो कारों की बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का एमवाय हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल - एमवाय हॉस्पिटल
इंदौर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4896173-thumbnail-3x2-img.jpg)
तेजाजी नगर के पास दो कारों में टक्कर होने से कार में सवार एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई. मृतक बिहार और उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतको में आर्मी का अधिकारी और एक बच्ची भी शामिल है.
हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. घटना स्थल पर खून ही खून नजर आ रहा था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को इलाज के लिए एमवॉय हॉस्पिटल भेजा. गौरतलब है कि शहर में हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. देर रात ही धामनोद में भी सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. एक ही दिन में अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.