मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में हथियारों के साथ फोटो डालता था गैंगगस्टर का बेटा, पिस्टल कारतूस के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार - gang of gangsters

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस को तीन पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गये बदमाश इंदौर में अपनी गैंग बना रहे थे. ये बदमाश शहर में अवैध हथियार और मादक पदार्थ सप्लाई करने का भी काम करते थे.

गिरफ्त में 6 बदमाश

By

Published : Jun 20, 2019, 8:56 PM IST

इंदौर।हाथों में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले 6 बदमाशों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस को तीन पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. गिरोह का सरगना इंदौर के कुख्यात बदमाश शाकिर चाचा के गिरोह का सदस्य है. पकड़ा गया जाकिर खान नाम के गैंगस्टर का बेटा यासिर इंदौर में अपनी गैंग बना रहा था.

पकड़े गये सोशल मीडिया में हथियारों के साथ फोटो डालने वाले 6 बदमाश

लोगों में गैंग का खौफ पैदा करने के लिए बदमाश हथियारों के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर लोगों को धमकाने वाले कैप्शन के साथ डालते थे. बदमाश शहर में अवैध हथियार और मादक पदार्थ सप्लाई करने का भी काम करते थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भंवरकुवा के राजीव गांधी चौराहे से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों की जानकारी दी.

⦁ हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले 6 बदमाशों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

⦁ बदमाशों के पास से पुलिस को तीन पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.

⦁ गिरोह का सरगना इंदौर के कुख्यात बदमाश शाकिर चाचा के गिरोह का सदस्य है.

⦁ पकड़ा गया जाकिर खान नाम के गैंगस्टर का बेटा यासिर इंदौर में अपनी गैंग बना रहा था.

⦁ बदमाश शहर में अवैध हथियार और मादक पदार्थ सप्लाई करने का भी काम करते थे.

⦁ पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.

⦁ सोशल मीडिया पर हत्यारों के साथ फोटो डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details