इंदौर।सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में बीते दिन बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई थी. इस घटना में नगर निगम की जांच में 6 मस्टरकर्मी दोषी पाए गए हैं. मामले की रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी गई है. इन 6 मस्टरकर्मियों पर भी अब जल्द ही कार्रवाई की बात कही जा रही है.
6 और मस्टर कर्मियों को दिया गया दोषी करार
इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य द्वारा यह जांच रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी गई. इस जांच में निगम के 6 और मस्टरकर्मी दोषी पाए गए हैं. जिनकी लापरवाही और बुजुर्गों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हुई. अब इन सभी 6 मस्टरकर्मियों की सेवाएं समाप्त की जाएगी. जांच में उपायुक्त सोलंकी को भी दोषी पाया गया है. सोलंकी ने लापरवाही के कारण बिना किसी सक्षम स्वीकृति के बावजूद बुजुर्गों को रेन बसेरा पहुंचाने के बजाय शहर से बाहर ले जाया गया था. सोलंकी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है.