मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP में नगर और जिला अध्यक्ष पद के लिए बढ़ाई गई उम्र सीमा

बीजेपी ने पार्टी के नगर और जिला अध्यक्ष को लेकर तय की गई सीमा को अब 50 साल से बदल कर 55 साल तक कर दिया है. ये फैसला पार्टी में नेताओं के विरोध के बाद लिया गया है.

BJP Increased President's Age Limit
बीजेपी ने बढ़ाई पार्टी अध्यक्ष की आयु सीमा

By

Published : Dec 1, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 8:59 AM IST

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी ने नगर और जिला अध्यक्ष को लेकर तय की गई उम्र सीमा को अब 55 साल कर दिया है. कई नेताओं के भारी विरोध और कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते पार्टी ने दावेदार की उम्र सीमा बढ़ा दी है.

बीजेपी ने बढ़ाई पार्टी अध्यक्ष की आयु सीमा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने पार्टी में युवा चेहरों को मौका देने के लिए 45 से 50 साल के बीच के दावेदारों को अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया था. इस निर्णय को लेकर इंदौर समेत कई जिलों में पार्टी नेताओं के विरोध और कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारण पहली बार भाजपा संगठन को अपना ही निर्णय वापस लेना पड़ा है.

इंदौर में इस विरोध को कम करने के लिए पार्टी ने पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला को संगठन का पर्यवेक्षक नियुक्त किया. जिसके बाद एक बैठक की गई. इस बैठक में पार्टी में 28 मंडलों के नए अध्यक्षों को भी बुलाया गया था, जिनकी मौजूदगी में नए पदाधिकारियों के नामों को लेकर विचार किया गया है.

इंदौर में नगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को लेकर पार्टी के स्थानीय बड़े नेताओं में भी आंतरिक मतभेद बताए जाते हैं. यही वजह है कि इस बार पर्यवेक्षकों ने पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला समेत अन्य पार्टी नेताओं के नामों के सुझाव भी लिए हैं.

Last Updated : Dec 1, 2019, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details