इंदौर। टीवी एक्ट्रेस कंचन सिंह की मां रमा सिंह पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है. रमा सिंह ने इंदौर स्थित प्लॉट के जाली दस्तावेजों के जरिए इसे तीन अलग-अलग लोगों को बेच दिया और रजिस्ट्री ने नाम पर एडवांस रकम लेकर फरार हो गईं. जिसके बाद फरियादी ने रमा सिंह का पता बताने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषमा की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस की मां पर 5 हजार का इनाम घोषित, जानें क्या है पूरा मामला - kanchan singh
जाली दस्तावेजों के जरिए 3 लोगों को चूना लगा चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस कंचन सिंह की मां रमा सिंह पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
मंगलवार को एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को फरियादी शाहिद पटेल ने अपनी लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि कई सीरियलों में काम कर चुकी कंचन सिंह की मां रमा सिंह अपने साथी विनोद वर्मा के साथ मिलकर फर्जी तरीके से खंडवा रोड स्थित जमीन को तीन अलग-अलग लोगों को बेच कर फरार हो गई हैं.
इंदौर के तेजाजी नगर में FIR दर्ज
इस मामले की FIR भी इंदौर के तेजाजी नगर थाने में दर्ज है, लेकिन करीब पांच साल के बाद भी इंदौर पुलिस टीवी एक्ट्रेस की मां और उसके साथी को नहीं पड़ सकी है. रमा सिंह शिकायतकर्ता के अलावा दो और पीड़ितों को करोड़ों का चूना लगा चुकी है.