इंदौर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां अब तक 55,633 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं गुरुवार को आई रिपोर्ट में जिले में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद से इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 3,972 हो गई है. साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 164 हो गई है.
इंदौर में फिर मिले 50 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 3,972 - health Bulletin
इंदौर जिले में अब तक 55,633 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 3,972 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं गुरुवार को आई रिपोर्ट में 50 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
प्रदेश के कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिनमें एक इंदौर जिला भी शामिल है. इंदौर में हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं जिले में 55 मरीजों को स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद स्वस्थ मरीजों की संख्या 2,673 हो गई है. गुरुवार को 1,982 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें से 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर एमपी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 55 हजार 633 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिनमें से कुल 3,110 सैंपल की शुक्रवार को जांच की जाएगी. वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10,241 हो गई है, जिसके बाद से प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें.