मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की जद में इंदौर हाईकोर्ट, दो दिन में 50 कर्मचारी हुए संक्रमित - इंदौर

इंदौर हाईकोर्ट में 50 कर्मचारी 2 दिन में कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोविड को देखते हुए बार एसोसिएशन ने कोर्ट को कुछ दिनों के लिए बंद करने के लिए मुख्य न्यायाधिपति और प्रशासनिक न्याय अधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.

50 High Court employees found corona infected in indore
इंदौर हाईकोर्ट

By

Published : Nov 27, 2020, 8:00 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर हाईकोर्ट में 50 कर्मचारी 2 दिन में संक्रमित हो गए हैं. कोविड को देखते हुए बार एसोसिएशन ने कोर्ट को कुछ दिनों के लिए बंद करने के लिए मुख्य न्यायाधिपति व प्रशासनिक न्याय अधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है. कोर्ट में लगातार कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद वकीलों और फरियादियों में काफी दहशत है.

कोर्ट में 50 कर्मचारी हुए संक्रमित

हाईकोर्ट में कोरोना विस्फोट

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इंदौर हाईकोर्ट में भी कोरोना का प्रभाव देखा जा रहा है. यहां पर 2 दिनों में करीब 50 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी बार एसोसिएशन ने मीडिया को दी और बताया कि पिछले 2 दिनों से कोर्ट में लगातार विभिन्न विभागों में पदस्थ कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं. लिहाजा 2 दिनों में ही 50 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं.

शुक्रवार को 35 नए मामले

जहां गुरुवार को कोर्ट में 15 पदस्थ कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले. उसके दूसरे दिन शुक्रवार को यह संख्या 35 के करीब पहुंच गई. इस तरह से इंदौर कोर्ट में 2 दिनों में 50 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. बता दें कोर्ट में पांच से छह अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं, जिसमें आवक, जावक शाखा ,आईटी विभाग के साथ ही अन्य विभाग शामिल हैं. इन सभी विभागों में एक दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. प्रत्येक विभाग में करीब कई कर्मचारी अलग-अलग पदों पर पदस्थ हैं. इस तरह से कोर्ट में कई लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. फिलहाल एहतियात के तौर पर बार एसोसिएशन ने कोर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद करने के लिए पत्र लिखा है.

Exclusive: मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, भोपाल में शिक्षक को दिया गया पहला डोज

बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र

कोर्ट में जिस तरह से एक के बाद एक कई कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं, उसको देखते हुए बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमर सिंह ने मुख्य न्यायाधिपति और प्रशासनिक न्याय अधिकारी को पत्र लिखकर कोर्ट को 1 सप्ताह के लिए बंद करने की गुहार लगाई है. वहीं बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमर सिंह राठौर का यह भी कहना है कि कोर्ट के अंदर जो लोग संक्रमित हुए हैं. वह अलग-अलग विभाग में पदस्थ हैं और उन कर्मचारियों के संपर्क में कई वकील व फरियादी रहते हैं. वही बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कई वकील भी इस दौरान संक्रमित हुए हैं और उनका इलाज निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

जिस तरह से कोर्ट में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसको देखते हुए कोर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद कर देना चाहिए, जिससे कि कोरोना की चेन ब्रेक हो सके. फ़िलहाल बार एसोसिएशन की तरफ से लिखे पत्र पर अभी मुख्य न्यायाधिपति और प्रशासनिक न्यायाधिपति ने किसी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है, वहीं शनिवार-रविवार को कोर्ट बंद है. तो ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस तरह से एक के बाद एक कोर्ट में पदस्थ कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तो 2 दिनों के लिए कोर्ट के बन्द होने के बाद जरूर कोरोना की चेन ब्रेक हो सकती है.

इंदौर में 40 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

वही इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो पिछले 15 दिनों में इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार मरीज प्रशासन को मिले हैं. वही इंदौर का जो आंकड़ा है वह 40000 के पार पहुंच चुका है. प्रशासन ने कोरोना मरीजो में हो रहे इजाफे को देखते हुए कई तरह की गाइडलाइन भी जारी की है. वहीं रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए इंदौर शहर में कर्फ्यू भी लगाया गया है. रात 8 बजे सभी दुकानों को बंद करने का फरमान भी जिला प्रशासन ने जारी किया है. लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों में इजाफा हो रहा है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इंदौर में आने वाले दिनों में किस तरह के हालात बनने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details