मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BTech के 50 छात्र IIT इंदौर में करेंगे अंतिम वर्ष की पढ़ाई, MoU पर काम कर रही सरकार - बीटेक के 50 छात्र आईआईटी इंदौर में पढ़ेंगे

मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बीटेक के 50 विद्यार्थी आखिरी साल की पढ़ाई आईआईटी इंदौर में करेंगे. आईआईटी इंदौर में एमएस (रिसर्च) एवं एमएस (रिसर्च) + पीएचडी ड्यूल डिग्री करने का भी अवसर दिया जाएगा.

IIT
आईआईटी इंदौर

By

Published : May 2, 2023, 9:47 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बीटेक के 50 विद्यार्थी आखिरी साल की पढ़ाई आईआईटी इंदौर में करेंगे. साथ ही उन्हें आईआईटी इंदौर में एमएस (रिसर्च) एवं एमएस (रिसर्च) + पीएचडी ड्यूल डिग्री करने का भी अवसर दिया जाएगा. इसका क्रियान्वयन शैक्षणिक सत्र 2023-24 से प्रारंभ किया जाएगा.

बीटेक के 50 छात्र इंदौर आईआईटी में करेंगे फाइनल ईयर की पढ़ाई: की अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आईआईटी इंदौर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहा है. जो मध्य प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के 50 छात्रों को प्रीमियर संस्थान से अपने आखिरी साल की पढ़ाई करने की अनुमति देगा. अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित एमओयू (MOU) के तहत राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के नियमित शिक्षकों को उनके नियमित शिक्षण कार्य के साथ आईआईटी इंदौर से अंशकालिक पीएचडी करने का अवसर भी दिया जाएगा.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

मसौदे पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत:आईआईटी इंदौर के एक अधिकारी ने कहा कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. (PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details