इंदौर।कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, इसी क्रम में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थिति एक्सिस बैंक में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक से 5 लाख रूपये चुराए हैं, वहीं चोरी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर आईजी, डीआईजी, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं.
दिनदहाड़े बैंक में साढ़े 5 लाख की लूट, तीन दिन के अंदर लूट की दूसरी वारदात
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक से बदमाशों ने करीब साढ़े 5 लाख रुपये लूट लिए हैं, फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
एक्सिस बैंक में लूट
बता दें कि लॉकडाउन के बीच इंदौर में लगातार डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं, 3 दिन पहले भी इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक परिवार को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था और तीन दिन के अंदर ये दूसरी वारदात है. लगातार इस तरह की घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.