मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बैंक में साढ़े 5 लाख की लूट, तीन दिन के अंदर लूट की दूसरी वारदात - इंदौर से बड़ी खबर

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक से बदमाशों ने करीब साढ़े 5 लाख रुपये लूट लिए हैं, फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

robbery at Axis Bank Indore
एक्सिस बैंक में लूट

By

Published : Jul 10, 2020, 4:53 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, इसी क्रम में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थिति एक्सिस बैंक में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक से 5 लाख रूपये चुराए हैं, वहीं चोरी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर आईजी, डीआईजी, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं.

दिनदहाड़े बैंक में साढ़े 5 लाख की लूट
पूरी घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के डमरू उस्ताद चौराहे की है. बताया जा रहा है कि डमरू उस्ताद चौराहे पर बदमाशों ने एक्सिस बैंक को निशाना बनाते हुए बैंक के कैश काउंटर पर मौजूद करीब साढ़े पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि एक्सिस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश नकाबपोश होकर पहुंचे थे.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच इंदौर में लगातार डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं, 3 दिन पहले भी इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक परिवार को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था और तीन दिन के अंदर ये दूसरी वारदात है. लगातार इस तरह की घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details