मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 किलो सोना, 4545 किलो चांदी के साथ 5 गिरफ्तार, इंदौर DRI की रायपुर इकाई की कार्रवाई - 4545 किलो चांदी जब्त

इंदौर डीआरआई की रायपुर इकाई ने सोने की बड़ी तस्करी का खुलासा किया है. रायपुर डीआरआई ने 5 सोना तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 18 किलो सोना, 4,545 किलो चांदी जब्त की है.

5 arrested with 18 kg gold, 4545 kg silver
18 किलो सोना, 4545 किलो चांदी के साथ 5 गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2021, 6:31 PM IST

इंदौर। डीआरआई इंदौर की टीम ने सोना तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. इंदौर जोनल की रायपुर इकाई ने 5 सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 18.18 किलोग्राम सोना, 4,545 किलोग्राम चांदी और 32.35 लाख रुपये नकद जब्त किया. जब्त किए गए कुल सामान का बाजार मूल्य करीब 42 करोड़ रुपए है. इंदौर डीआरआई के इतिहास में ये अब तक का तस्करी का सबसे बड़ा मामला है.

18 किलो सोना, 4545 किलो चांदी जब्त

डीआरआई रायपुर इकाई ने कोलकाता से राजनांदगांव तक सोने की तस्करी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से सोने की 13.53 किलोग्राम वजन वाली सोने की छड़ें बरामद की गई है. इसके बाद डीआरआई की टीम ने सोने की डिलीवरी लेने आए 2 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया. इनके माध्यम से तस्करी का सोना और चांदी खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

भोपाल: पीएम केयर फंड से अस्पतालों को मिले घटिया वेंटिलेटर, कांग्रेस ने कहा खरीदी की हो जांच

इंदौर DRI की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

डीआरआई की टीम ने इस मामले में अभी तक कुल 18.18 किलोग्राम सोना, 4,545 किलोग्राम चांदी और 32.35 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. इस मामले में डीआरआई की पूछताछ में विदेश से सोने की तस्करी समेत कई तरह के खुलासे हुए हैं. लेकिन इस मामले में डीआरआई की पड़ताल जारी है और अभी भी मामले में कई गिरफ्तारियां होने और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details