इंदौर। शहर के जिस टाट पट्टी बाखल इलाके में कुछ दिन पहले डॉक्टर और मेडिकल टीम पर हमला हुआ था, आज वहां माहौल बदला-बदला सा दिखा. जहां हमले के बाद जिन 48 लोगों को कोरोना की आशंका में क्वारेंटाइन किया गया था, वे आज खुशी-खुशी अपने घर लौटे. इस दौरान उनके घर लौटने पर सभी को जीवन के प्रतीक के रूप में एक-एक पौधा भी भेंट किया गया.
क्वारेंटाइन किए गए 48 लोगों की घर वापसी, कलेक्टर ने पौधा देकर किया स्वागत - Fear of corona
इंदौर के जिस टाट पट्टी बाखल इलाके में मेडिकल टीम पर हमला हुआ था, आज वहां माहौल बदला-बदला सा है. इलाके के जिन 48 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था, आज उनकी घर वापसी हो गई है.
शहर में जहां कोरोना संदिग्धों की जांच करने गए मेडिकल स्टाफ पर जहां हमला हुआ था, आज उस इलाके के 48 लोग राऊ स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से 14 दिनों के क्वारेंटाइन के बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वापस अपने घर खुशी-खुशी लौटे. इनमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे. टाट पट्टी बाखल में आते ही अपर कलेक्टर विशाल चौहान ने इन्हें पौधे भेंटकर भविष्य में स्वस्थ और खुशहाल रहने की शुभकामनाएं दी.
कलेक्टर ने बताया कि इन सभी 48 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव थी. लेकिन परिवार में या पड़ोस में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से इन्हें क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया था. आज जब ये वापस टाट पट्टी बाखल पहुंचे तो वहां के लोगों ने तालियां बजाकर इन सबका स्वागत किया.