मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में 478 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 22,607

By

Published : Sep 27, 2020, 10:01 AM IST

इंदौर में शनिवार को 478 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22 हजार 607 हो गई है. वहीं इंदौर में शनिवार को 7 नए मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 545 हो गई है.

File photo
फाइल फोटो

इंदौर।कोरोना हॉटस्पाट इंदौर में शनिवार को 478 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22 हजार 607 हो गई है. वहीं इंदौर में शनिवार को 7 नए मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 545 हो गई है, जबकि इंदौर में 429 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 17 हजार 625 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 3 हजार 966 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए व्यापारियों के द्वारा सूचित लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन राजनीतिक रैलियों और सभाओं के आयोजन को देखते हुए व्यापारियों ने भी स्वैच्छिक लॉकडाउन का विरोध शुरू कर दिया है.

मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 2 हजार 311 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 19 हजार 899 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 181 हो गया है. 2 हजार 252 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 95 हजार 490 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22 हजार 228 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details