इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातर बढ़ती जा रही है, वहीं रविवार को भी इंदौर में 468 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 23075 हो गई है.
इंदौर: कोरोना के 468 नए मरीज मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 23075 - 468 new corona patients found indore
शहर में रविवार को 468 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 23075 हो गई है. जिसमें से एक्टिव केस 4330 हैं.
![इंदौर: कोरोना के 468 नए मरीज मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 23075 468 new corona patients found in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8964881-525-8964881-1601269474910.jpg)
इंदौर में रविवार को 468 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद शहर में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 4330 हो गई है. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. वही अभी तक इंदौर शहर में 23075 कुल संख्या कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ती जा रही है. 551 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. शहर में 293760 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
वही शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों में भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जहां हर अस्पताल में 10 फीसदी बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं.