मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए 46 निजी अस्पताल टीकाकरण केन्द्र में तब्दील - भारत शासन की टीकाकरण डिविजन

वैक्सीनेशन की रफ्तार को नियंत्रित रखने के लिए इंदौर में 46 निजी अस्पतालों को टीकाकरण केन्द्र में बदल दिया गया है.

46 private hospitals turned into vaccination centers
46 निजी अस्पताल टीकाकरण केन्द्र में तब्दील

By

Published : Mar 4, 2021, 11:52 PM IST

इंदौर।भारत शासन द्वारा 60 साल की आयु वर्ग के व्यक्ति को टीकाकरण करने के लिए चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही 45 से 59 आयु वर्ग के वे लोग जो विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनका भी टीकाकरण हो सकेगा, साथ ही वे एक जनवरी 2022 को इस आयु वर्ग में आ जाएंगे वे सभी टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. उनकी पात्रता के लिए उन्हें रजिस्टर्ड चिकित्सक का प्रमाण-पत्र दिखाना आवश्यक होगा.

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन https://selfregistration.cowin.gov.in/ या MP Online अथवा आरोग्य सेतु एप या कोविन एप 2.0 पर कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए कोई एक फोटो आईडी अनिवार्य है. आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि दिये जा सकते हैं. जिस फोटो आईडी से पंजीयन कराया गया हो, उसे ही टीकाकरण के समय टीकाकरण केन्द्र में साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा.

टीकाकरण की दर

निजी चिकित्सालयों में स्थापित कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रति हितग्राही से दो सौ पचास रुपये लिये जायेंगे. इसमें 100 रूपये सर्विस चार्ज तथा 150 रूपये वैक्सीन चार्ज शामिल है. इस तरह प्रत्येक टीकाकरण पर 250 रूपये का शुल्क रहेगा.

टीकाकरण का दूसरा चरण, बुजुर्गों में दिखा उत्साह

टीकाकरण के लिए चिन्हांकित निजी चिकित्सालय

मेडीस्क्वेयर हॉस्पिटल, विशेष हॉस्पिटल, मेडिकेयर हॉस्पिटल, डीएनएस हॉस्पिटल, आर्थोस हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एसएनजी हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, एसएमएस एनर्जी हॉस्पिटल, शकुंतला हॉस्पिटल, आदित्य लाइफलाइन प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल, भंडारी-01 हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, यूरेका हॉस्पिटल, श्री अरविंदो हॉस्पिटल, कोरल हॉस्पिटल, एंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अपोलो राजश्री हॉस्पिटल, मल्टीपल हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटल, सूयश हॉस्पिटल, सहज हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, चोइथराम नेत्रालय, नीमा हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, गुर्जर हॉस्पिटल, चमेली देवी हॉस्पिटल, केयरवेल हॉस्पिटल, किब्स हॉस्पिटल, गेटवेल हॉस्पिटल, आई साइट हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, गीता भवन हॉस्पिटल, एप्पल हॉस्पिटल, एमिनेंट हॉस्पिटल, शेल्बी हॉस्पिटल, मयूर हॉस्पिटल, मेवाड़ा हॉस्पिटल, मैक रेटिना हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल, एसआरजे सीबीसीसी हॉस्पिटल, तथा चरक हॉस्पिटल शामिल है.

हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर के द्वितीय डोज के संबंध में निर्देश

कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण गत 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुआ. इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा उसके के बाद राजस्व, पंचायत, गृह एवं नगरीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रथम डोज शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में निःशुल्क लगाया गया. भारत शासन की टीकाकरण डिविजन की गाईड लाईन के अनुसार आयुष्मान भारत, सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर प्रति हितग्राही 250 रूपये में टीकाकरण किया जा रहा है. जिन हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर ने प्रथम डोज निजी चिकित्सालयों में लगाया है और द्वितीय डोज भी निजी चिकित्सालयों में लगाना चाहते हैं तो उन्हें 250 रूपये शुल्क भुगतान करना होगा. यदि हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर निःशुल्क डोज प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें चिन्हित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीका लगवाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details