इंदौर।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 449 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,456 हो गई है. इसके अलावा जिले में कोरोना संक्रमितों की मौता का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 558 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में कोरोना विस्फोट, एक साथ 449 सैंपल मिले कोरोना पॉजिटिव - इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमित
इंदौर में आज 449 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,524 हो गई है.
कोरोना
अब तक जिले में 23,524 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिनमें से 1,850 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अरने घर जा चुके हैं. कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग छूट मिलने बाद लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की लगातार अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें-MP में 1,24,166 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,242
Last Updated : Sep 29, 2020, 10:49 AM IST