इंदौर।कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा प्रभावित ब्यूटी सेक्टर (Beauty Sector) हुआ. कोरोना की पहली लहर के बाद से बंद होने के बाद दोबारा वापस पहले की तरह रफ्तार पकड़ने में सबसे ज्यादा समय ब्यूटी सेक्टर को ही लगा है. लोगों के मन में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का खौफ इतना था कि वह ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor) और सैलून जाने से हिचकिचा रहे थे. वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही अब धीरे-धीरे ब्यूटी सेक्टर (Beauty Sector) में भी बहार लौटने लगी है. इंदौर में युवतियों और महिलाओं को ब्यूटी पैकेज (Beauty Package) पर 40 पर्सेंट तक डिस्काउंट (Discount) दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट पाने के लिए भी सिर्फ एक ही शर्त है, वैक्सीन लगवाना. जो युवती और महिला कोरोना के दोनों डोज ले चुकी हैं, उन्हें ही ब्यूटी पैकेज पर 40 पर्सेंट तक डिस्काउंट मिलेगा.
डिस्काउंट पाने की कुछ शर्तें
महामारी के दौर में ब्यूटी सेक्टर की तरफ से खास एहतियात बरते जा रहे हैं. मेकअप के लिए आने से पहले महिला और युवतियों को जरूरी जानकारी देनी होती है. फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से ब्यूटी पार्लर संचालकों को पहले उन्हें अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) भेजना होता है. इसके अलावा पुष्टि के लिए क्लाइंट्स के आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटो कॉपी भी ली जाती है. एक बार पुष्टि हो जाने के बाद ब्यूटी पार्लर संचालकों की तरफ से अप्वाइंटमेंट तय की जाती है. जिसके बाद ही लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए पार्लर पहुंचते हैं. इसके अलावा पार्लर में भी कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाता है. फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाता है. पूरी पुष्टि होने के बाद ही ब्यूटी पैकेज में 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है.
ब्यूटी सेक्टर की तरफ से सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. लोगों की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने का फैसला लिया गया है. इसका मकसद लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना भी है. लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है.
-सीमा सोनी, ब्यूटीशियन