मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोना बेचने वाले ही निकले 'सोना' तस्कर, STF ने किया 1 करोड़ नगद के साथ गिरफ्तार - gold smuggling

इंदौर शहर में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एसटीएफ (STF) की टीम ने देर रात कार्रवाई करते चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनसे 3 किलो से ज्यादा सोना और एक करोड़ नगद भी बरामद किये है.

4 bullion traders arrested on suspicion of smuggling gold
सोना तस्करी के शक में 4 सराफा कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 2:05 PM IST

इंदौर। शहर में STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोने की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. STF चीफ को मामले की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

3 किलो 75 ग्राम सोना जब्त

इंदौर में स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) लगातार आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी दौरान एसटीएफ चीफ विपिन माहेश्वरी (STF Chief Vipin Maheshwari) को इंदौर में बड़े स्तर पर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह की जानकारी मिली. जिस पर टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए. गिरफ्तार आरोपियों में से दो सर्राफा बाजार के सोना चांदी कारोबारी है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 किलो 75 ग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है. इनके पास से एक करोड़ से अधिक नगद राशि भी STF ने जब्त की है.

पकड़ाए दो आरोपी सराफा कारोबारी

एसटीएफ एसपी मनीष खत्री (STF SP Manish Khatri) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस तस्करी की जानकारी हुई. पता चला कि रामचंद्र नगर में रवि जैन जो सर्राफा कारोबारी हैं उनके घर से सोने की तस्करी की जा रही है. इस आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापा मारा. जिसमें करोड़ो की कीमत का 3 किलो 75 ग्राम सोना जब्त किया गया. इतना ही नहीं आरोपी रवि जैन के घर से एक करोड़ से ज्यादा नगद रुपए भी इस कार्रवाई में मिले. पूरे मामले में पुलिस ने सर्राफा कारोबारी रवि जैन, योगेंद्र जैन, अरविंद नीमा और दिनेश जैन को गिरफ्तार किया है. रवि जैन और योगेंद्र जैन सगे भाई हैं. वहीं अरविंद नीमा और दिनेश जैन की भूमिका की जांच जारी है.

Income Tax को दी जाएगी सूचना

चूंकि इस मामले में करोड़ों के सोने और नगद की बरामदगी हुई है सो मामला इनकम टैक्स का भी बनता है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए जो भी सामान आरोपियों से जब्त किया है उसकी सूचना अब इनकम टैक्स विभाग को भी दी जाएगी.

सोना विदेश से लाकर शहर में खपाने की थी योजना!

पूरे मामले में यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इतनी बड़ी तादाद में सोने को विदेश से मंगवाया गया था और फिर उसे इंदौर में खपाने की तैयारी थी. या फिर इतनी अधिक मात्रा में सोने को इकट्ठा कर विदेश पहुंचाने की भी योजना आरोपियों द्वारा बनाई जा सकती है. फिलहाल इन सभी बातों का खुलासा टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details