मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू सोनी पर 4 और मामले दर्ज, अंडरवर्ल्ड से भी ताल्लुकात की आशंका - जीतू सोनी की संपत्ती होगी कुर्क

डांस बार संचालक जीतू सोनी की तलाश लगातार जारी है. आरोपी पर अब तक 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है. वहीं जीतू के बेटे अमित सोनी को न्यायालय ने 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है, जहां उससे पूछताछ जारी है.

4-more-new-cases-filed-against-jeetu-soni-police-will-attach-property-of-jeetu-soni
जीतू सोनी पर 4 और नये मामले दर्ज

By

Published : Dec 10, 2019, 6:57 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 7:40 AM IST

इंदौर। माफिया जीतू सोनी पर सोमवार को विभिन्न थानों में 4 और नई एफआईआर दर्ज हुई है. तीस हजार के इनामी जीतू सोनी पर अब तक कुल 37 एफआईआर हो चुकी है. आरोपी की तलाश में पता चला है कि जीतू के मुंबई के संगठित अपराधियों और अंडरवर्ल्ड से भी ताल्लुकात हैं.

जीतू सोनी पर 4 और नये मामले दर्ज

डांस बार संचालक जीतू सोनी की तलाश लगातार जारी है. आरोपी पर अब तक 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है. वहीं जीतू के बेटे अमित सोनी को न्यायालय ने 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है, जहां उससे पूछताछ जारी है. वहीं जीतू सोनी की धरपकड़ के लिए भी अलग-अलग टीम प्रयास कर रही है. इधर जीतू सोनी के खिलाफ भी लगातार एफआईआर दर्ज की जा रही है. सोमवार को जीतू सोनी के खिलाफ चार और नई एफआईआर दर्ज कर ली गई, जिसमें तुकोगंज थाने में दो, विजयनगर और मल्हारगंज थाने में एक-एक एफआईआर दर्ज हुई हैं.


अब तक जीतू सोनी के खिलाफ 37 एफआईआर दर्ज कर ली गई है सभी एफआईआर अवैध कब्जे, ब्लैक मेलिंग और धमकाने की शिकायतों के आधार पर की गई हैं. इसके अलावा पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ शिकंजा और कसते हुए जीतू सोनी की सभी संपत्तियों की जानकारी निकाल कर धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तय समय तक जीतू पुलिस के सामने पेश नहीं होता है तो सभी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी.


बता दें कि जीतू सोनी और परिवार के नाम पर कुल 30 संपत्तियों का इंदौर में पता चला है, जिनमें से 12 संपत्ति जीतू सोनी के नाम पर है, वहीं जीतू सोनी जहां अखबार का दफ्तर संचालित होता था उस भवन की जांच के लिए भी इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भवन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां कई खामियां देखने को मिली. इसको लेकर भी इंदौर विकास प्राधिकरण मामले में प्रकरण दर्ज करवा सकता है साथ ही भवन पर आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details