इंदौर। कमलनाथ सरकार में जनसपंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बाद नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 4 विधायक उनके संपर्क में है. जब सीएम कमलनाथ निर्देशित करेंगे तो चारों विधायकों को कमलनाथ से मिलवा दिया जाएगा. कम्प्यूटर बाबा के इस बयान से बीजेपी में खलबली मच गयी है.
गुरुवार को विधानसभा में हुए घटनाक्रम और दो भाजपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. नर्मदा नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने दावा करते हुए कहा कि जो चार विधायक उनके संपर्क में हैं वे बीजेपी से खासे नाराज हैं. हालांकि उन्होंने विधायकों के नामों का खुलासा नहीं किया.