इंदौर। विज्ञान आधारित प्रयोगों में रुचि रखने वाले शासकीय स्कूलों के छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोगों का मंच और शोध के लिए संसाधन मुहैया कराए जाने की कवायद शुरु हो चुकी है. इसके लिए शहर के स्कूलों में 4 अटल टिंकरिंग लैब खोले जाने की तैयारी है. हालांकि नीति आयोग के सहयोग से शहर के नूतन स्कूल में पहली अटेंड टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है.
वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए इंदौर में खुलेंगी 4 अटल टिंकरिंग लैब
इंदौर के 4 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब खोले जाने की तैयारी है. विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को एक मंच देने के लिए इन लैबों को खोला गया है. संभाग की पहली टिंकरिंग लैब नूतन स्कूल में खोली जा चुकी है.
दरअसल शहर के शासकीय नूतन विद्यालय में संभाग की पहली टिंकरिंग लैब स्थापित की जा चुकी है. शिक्षा विभाग ने चार अन्य स्कूलों में भी अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने का प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द इन प्रस्तावित स्कूलों में भी अटल टिंकरिंग लैब के लिए राशि स्वीकृत होते ही नए सिरे से लैब का निर्माण किया जाएगा.
विज्ञान और तकनीकी में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए अटल टिंकरिंग लैब एक बड़ा माध्यम बन चुकी है. यही वजह है कि संभाग में एक लैब स्थापित होने के बाद अब अन्य स्कूलों की ओर से भी प्रस्ताव संबंधित विभागों को भेजे गए हैं.