मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादियों के सीजन में दुल्हनों की पहली पसंद 3D मेकअप, जानिए क्यों खास है 3D मेकअप - दुल्हनों की पहली पसंद 3D मेकअप

3D Makeup Craze In Girls: देश और प्रदेश में इन दिनों लड़कियों और दुल्हनों में 3D मेकअप का गजब का क्रेज देखने मिल रहा है. शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण अंचल की लड़कियों भी पहली डिमांड इसी मेकअप की है. पढ़िए क्या 3D मेकअप...

3D makeup
3D मेकअप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 7:11 PM IST

लड़कियों की पहली पसंद 3D मेकअप

इंदौर। आपने अब तक फिल्मों या तस्वीरों में 3D इफेक्ट देखा होगा, लेकिन अब यही इफेक्ट आपको शादी के सीजन में दुल्हनों के मेकअप में नजर आ रहा है. स्थिति यह है कि मेकअप के वर्तमान ट्रेंड में 3D मेकअप की जमकर मांग है. जो इस समय दुल्हनों की पहली पसंद है. आइए जानते हैं क्यों 3D मेकअप का क्रेज है और यह मेकअप स्टाइल क्यों बना हुआ है? दुल्हनों और सजने सवंरने वाली महिलाओं के बीच 3D मेकअप का क्रेज है.

पार्लर और सैलून में लगी कतार: शादी के सीजन में हर दुल्हन इन इन दिनों 'सजना है मुझे सजना के लिए' की डिमांड लिए या तो ब्यूटी पार्लर या सैलून पहुंच रही हैं, या फिर ब्यूटी एक्सपर्ट को मेकअप के लिए ऑन डिमांड घर बुला रही हैं, लेकिन इन सब के बीच लगभग हर दुल्हन और मेकअप के लिए पहुंचने वाली लड़कियों की एक ही डिमांड है. वह है 3D मेकअप जो सजने सवंरने के लिहाज से फिलहाल मेकअप ट्रेंड में शामिल है. स्थिति यह है कि मेकअप करने वाली तमाम दुल्हनें और अन्य महिलाएं सभी 3D मेकअप करना चाहती हैं.

लड़की का मेकअप करती मेकअप आर्टिस्ट

3D मेकअप की खासियत: दरअसल इसकी वजह 3D मेकअप का ज्यादा आकर्षक और प्रभावशाली होना है. इस मेकअप में अलग-अलग शेड और मेकअप से चेहरे को हाइलाइट किया जाता है. जो अलग-अलग एंगल से देखने पर हाईलाइट होता है. इस दौरान ऐसा प्रतीत होता है. जैसे किसी दुल्हन का चेहरा 3D इफेक्ट और ग्लासी चमक वाला हो. लिहाजा यह मेकअप इन दिनों पहली पसंद है. मेकअप आर्टिस्ट आरती पांडे बताती हैं कि 'कोई भी मेकअप बॉलीवुड एक्ट्रेस के फॉलो करने से ट्रेंड बन जाता है. यही ट्रेंड 3D मेकअप को लेकर चल रहा है. जिसे अनुष्का शर्मा के अलावा कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट जैसे कई फिल्म एक्ट्रेस फॉलो कर रहीं हैं. उन्होंने बताया न केवल शहर की दुल्हने बल्कि ग्रामीण अंचल में जो शादियां होती है. वह भी ब्यूटी एक्सपर्ट को अब अलग-अलग लाखों में 3D मेकअप के लिए शादियों के दौरान बुला रही हैं.

3D मेकअप कराती युवती

यहां पढ़ें...

10000 से 50000 तक का मेकअप:दरअसल 3D मेकअप में भी अलग-अलग रेंज और दरें निर्धारित है. इसके अलावा मेकअप में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट और एक्सपर्ट की फीस के अनुसार मेकअप की फीस निर्धारित होती है. इसके अलावा यदि एक्सपर्ट को घर बुलाया जाता है, तो मेकअप के साथ एक्सपर्ट के आने-जाने के खर्च और अन्य व्यवस्थाओं का खर्च जुड़ जाता है. इसके अलावा क्योंकि शादियां एक बार ही होती है. इसी मान्यता के आधार पर ना तो दुल्हन सजने संवरने में कोई कसर छोड़ती है. वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट उन्हें तरह-तरह के मेकअप के लिए मोटिवेट करने के साथ उन्हें हर तरह के लुक और फैशन में बेहतर बनाने की कोशिशें में जुटे रहते हैं.

Last Updated : Dec 8, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details