मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मिले 396 नए कोरोना मरीज, 18717 हुई संक्रमितों की संख्या - इंदौर में 485 मरीजों की मौत

इंदौर में 396 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 18,717 हो चुकी है. अब तक इंदौर में 485 मरीजों की मौत हो चुकी है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Sep 18, 2020, 10:00 AM IST

इंदौर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या प्रशासन की मुसीबतें भी बढ़ रही है. गुरुवार को इंदौर में 396 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही इंदौर में संक्रमितों की संख्या 18,717 हो चुकी है. वहीं अब तक 485 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले भर में अब तक 13,130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 4182 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

पढ़ें : कोरोना संक्रमित हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, ट्वीट कर दी जानकारी


कोरोना अब शहर के सरकारी दफ्तरों तक भी पहुंच गया है. नगर एवं ग्राम निवेश विभाग का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद कार्यालय सील कर दिया गया है. सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए हैं.

कोविड-19 अस्पतालों में लापरवाही की शिकायतें आ रही सामने

मरीजों की मौत के मामले में प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इंदौर के एमटीएच अस्पताल में गुरुवार को तीन मरीजों की मौत को लेकर काफी विवाद हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि, वहां पर भर्ती किए गए मरीजों से ना तो परिजनों को बात करने दी जाती है, ना ही उनके बारे में ठीक से कोई जानकारी दी जाती है. इसे लेकर परिजनों ने एमटीएच अस्पताल की शिकायत प्रशासन से करने की बात भी कही है.
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर अब कांग्रेस ने प्रशासन से मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड बढ़ाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details