इंदौर।कोरोना हॉटस्पाट बने इंदौर में वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 393 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19 हजार 518 हो गया है. जिले भर में अब तक 14 हजार 521 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 4हजार 55 है. जबकि 499 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
पढ़ें : MP में एक लाख के पार कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 42 मरीजों की मौत
नीमच में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
नीमच जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं. शनिवार को देर रात 30 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमतों की संख्या 1 हजार 765 हो गई है. जिले में अभी तक 35 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से तीन मरीज जिले के बाहर के है. नीमच में अब तक 520 कन्टेन्मेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 32 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाए गए हैं. इसी के साथ जिले में अब एक्टिव कन्टेन्मेंट एरिया 292 मौजूद है. अभी तक 1258 मरीज वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 476 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 2707 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 3 हजार 65 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 42 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,943 हो गया है. 2,206 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 79 हजार 158 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21 हजार 964 मरीज एक्टिव हैं.