इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर में मंगलवार को 393 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 17 हजार 940 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 473 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में 393 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 18 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या - INDORE COVID 19
इंदौर में मंगलवार को 393 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 17 हजार 940 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 473 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार को इंदौर में 246 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 11 हजार 782 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 5 हजार 298 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश की बात करें तो मंगलवार को 2 हजार 323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 93 हजार 53 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1820 हो गया है. 1 हजार 902 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 69 हजार 613 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21 हजार 620 मरीज एक्टिव हैं.