इंदौर।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर जिले के SGSITS महाविद्यालय में 35वां मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजित किया जा रहा है. जो 28 और 29 फरवरी को होगा. इस दौरान 19 विषयों को लेकर 207 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. जिनकों महाविद्यालय में पढ़ा जाएगा और विषय विशेषज्ञों द्वारा मुल्यांकन किया जाएगा. इस दौरान उत्तम शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले वैज्ञानिक को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
SGSITS महाविद्यालय में होगा 35वां मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन - SCINCE NEWS
इंदौर जिले के SGSITS महाविद्यालय में 28 और 29 फरवरी को 35वां मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजित किया जा रहा है. जिसमें 19 विषयों को लेकर 207 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसका कालेज के विषय विशेषज्ञों द्वारा मुल्यांकन किया जाएगा और उत्तम शोध पत्र को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
![SGSITS महाविद्यालय में होगा 35वां मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन 35th Madhya Pradesh Youth Scientist Congress to be held in GSITS college](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6223655-thumbnail-3x2-img.jpg)
GSITS महाविद्यालय में होगा 35 वां मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस
SGSITS महाविद्यालय में होगा 35वां मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन
SGSITS महाविद्यालय के डायरेक्टर आरके सक्सेना ने बताया कि, जिन वैज्ञानिकों का शोधपत्र चयन किया जाएगा. उन्हे मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से रिसर्च के लिए सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही, उन्हें किसी भी संस्थान में रिसर्च करने की छूट दी जाएगी.
युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में 19 विषयों में 40 समानांतर तकनीकी सत्रों के दौरान 207 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसमें पुरुष वर्ग के लिए 32 वर्ष और महिला वर्ग के लिए 35 वर्ष की आयु तय की गई है.
Last Updated : Feb 27, 2020, 7:56 PM IST