इंदौर। मानव तस्करी समेत कई मामलों में पुलिस आरोपी जीतू सोनी की, पुलिस तलाश कर रही है. जिसके चलते इंदौर पुलिस की टीमें प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी आरोपी को ढूंढ रही है. आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने मॉय होम होटल से छुड़ाई गईं युवतियों के तथाकथित पतियों समेत 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां सभी आरोपियों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मॉय होम होटल मामलाः 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में 35 आरोपी - my home hotel news update
इंदौर पुलिस ने मॉय होम होटल मानव तस्करी मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
24 आरोपियों ने पति होने का किया दावा
मुख्य आरोपी जीतू सोनी की मॉय होम होटल से पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान जिन महिलाओं और युवतियों को मुक्त कराया था. उनमें से 24 महिलाओं के तथाकथित पति सामने आए हैं. जिन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर बंधक महिलाओं के पति होने का दावा किया था. इन सभी दावेदारों समेत 11 अन्य आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को ज्यूडिसियल कस्टडी में भेज दिया.
होटल के रेग्युलर कस्टमर की भी हो सकती है जांच
बताया जा रहा है कि पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. जिसके चलते होटल में आने वाले रेग्युलर कस्टमर की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस इन कस्टमर्स से भी पूछताछ कर सकती है. वहीं सीएसपी ज्योति उमठ ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुईं हैं. इसके अलावा पुलिस संदिग्धों की जांच कर ही है. जरुरत पड़ने पर होटल से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.