इंदौर। प्रदेश में आज से वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है, इस महा अभियान के तहत इंदौर में करीब तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 8 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हो गया है, जो केन्द्र में आने वाले आखिरी व्यक्ति की उपस्थिति तक चलेगा. जिले में टीकाकरण के लिये एक हजार से ज्यादा केन्द्र बनाये गए हैं, जिन्हें विशेष रूप से सजाया गया है. जिले में यह अभियान एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिये सभी धर्मों, समाज, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन, विभिन्न राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से आगे आकर सक्रिय सहयोग कर रहे हैं.
इंदौर को मिले तीन लाख डोज
वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत इंदौर को कुल तीन लाख डोज मिले हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत डोज 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए है, जबकि 20 प्रतिशत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये निर्धारित है. जिले में कुल तीन लाख में से दो लाख 77 हजार डोज कोविशिल्ड (Covishield) का है, जबकि 23000 डोज कोवैक्सीन (Covaxin) के मिले हैं. शहर के विभिन्न केंद्रों पर नागरिकों की सुविधा के लिए टेंट-पानी की व्यवस्था के साथ ही बैठने का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. अच्छी बात ये भी है कि जरूरतमंद नागरिकों को केन्द्रों तक लाने ले जाने के लिये वाहनों की विशेष व्यवस्था भी की गई है और दिव्यांगजनों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है.
International Yoga Day 2021: बाबा रामदेव का ये आसन नहीं देखा तो क्या देखा