मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस कॉलेज में करते थे नौकरी वहीं की चोरी, 26 कम्प्यूटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार - Gandhi Nagar police station case

इंदौर की गांधीनगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 26 कंप्यूटर बरामद किए हैं. जिन आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया यह पूर्व में उसी कॉलेज में नौकरी करते थे.

3 accused including 26 computers arrested
26 कम्प्यूटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 7:44 PM IST

इंदौर।शहर में चोरी के मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर की गांधीनगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 26 कंप्यूटर बरामद किए हैं. जिन आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया यह पूर्व में उसी कॉलेज में नौकरी करते थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान इन्हें सैलरी नहीं मिलने के कारण इस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

26 कम्प्यूटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक कॉलेज में पिछले दिनों चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक बड़ी संख्या में कंप्यूटर को सस्ते भाव में बेच रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस ने जब युवकों को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ही क्षेत्र में कॉलेज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर वहां से इन 26 कंप्यूटरों को चुरा लिया था.

पुलिस ने जब्त हुए कम्प्यूटर

यह भी बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया वह पूर्व में उसी कॉलेज में नौकरी करते थे लेकिन अचानक से लॉकडाउन लग गया तो कॉलेज संचालक ने इनकी सैलरी नहीं देने के कारण इनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ने लगी. जिसके कारण इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कॉलेज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उस में सफल भी हो गए लेकिन कॉलेज में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच गई और पूरे मामले में इनको गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details