इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन के ढाई माह बाद आज जिले की 29 शराब दुकानें खोल दी गई हैं. यह सभी दुकाने इंदौर शहर के बाहर की हैं. शहर के आस-पास स्थित 96 दुकानों को खोला जाना है, लेकिन आबकारी विभाग के पास दुकानों को संचालन करने के लिए अमला नहीं है. इसलिए आज शहर की सीमा और गांव की दुकानें खोली गई हैं. इन दुकानों का संचालन आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है.
इंदौर शहर में कोरोना के कहर को देखते हुए पिछले दिनों आबकारी विभाग ने एहतियात के तौर पर शराब दुकान शुरू नहीं की थीं, लेकिन अब जिस तरह से इंदौर में राहत दी जा रही है, उसे देखते हुए शहर के आस-पास के क्षेत्रों के शराब दुकान को आबकारी विभाग द्वारा खोलने की अनुमति दे दी गई है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दुकानों को खोला जा रहा है. दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है.