इंदौर। जिले में कोरोना के 279 नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 4218 तक जा पहुंची है. तीन संक्रमितों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 421 हो गयी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने बताया की अब तक कुल दो लाख तैंतीस हजार चार सौ इकत्तर (233571) सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी है. इनमें से अब तक कुल 14870 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन संक्रमितों में से कल तीन और की मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 421 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.