मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना की रफ्तार जारी, फिर मिले 279 नए संक्रमित - Indore Corona News

इंदौर जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, इसी बीच जिले में कोरोना के 279 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4218 पहुंच चुकी है.

INDORE CORONA UPDATE
INDORE CORONA UPDATE

By

Published : Sep 7, 2020, 2:09 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना के 279 नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 4218 तक जा पहुंची है. तीन संक्रमितों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 421 हो गयी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने बताया की अब तक कुल दो लाख तैंतीस हजार चार सौ इकत्तर (233571) सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी है. इनमें से अब तक कुल 14870 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन संक्रमितों में से कल तीन और की मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 421 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

जिले में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 1976 हो गई है, हालांकि इनमें से 1562 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.

उज्जैन में 30, तराना तहसील में एक मरीज मिला है. जिले में अभी तक 1976 संक्रमित मिले हैं. इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या 79 हो गयी है और 340 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. जिले में अभी तक 71 हजार 871 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details